na ruuTho merii jaan ... mai.n ruuThuu.Ngii tumase
- Movie: Jawaan Mohabbat
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Shammi Kapoor, Balraj Sahni, Nirupa Roy, Asha Parekh, Rajendra Nath
- Year/Decade: 1971, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : न रूठो न रूठो न रूठो मेरी जान
इसी बहाने आज तेरी-मेरी हो गई पहचान
आ : मैं रूठूँगी तुमसे रूठूँगी मैं रूठूँगी तुमसे
मेरा दिल छीनकर भी बनते हो जैसे कोई अनजान
र : न रूठो ...
आ : मैं रूठूँगी ...
र : तुम्हारे रूठने से ज़िन्दगानी रूठ जाएगी
न फिर ऐसा समाँ होगा न क़िस्मत जगमगाएगी
ज़रा सी बात का आख़िर बनाती हो क्यों अफ़साना
ये दिल का राज़ है दिल में रखो मेरे दिलबर जानाँ -२
न रूठो ...
आ : मैं रूठूँगी ...
छुपाया राज़-ए-दिल मुझसे मुझे तुमसे शिक़ायत है
तुम्हें उसकी ख़बर क्या है कि जो कुछ दिल की हालत है
तुम्हारी बेरुख़ी ने हाय मुझको मार डाला है
बड़ी मुश्क़िल से मैने ये दिल-ए-नादाँ स.म्भाला है -२
र : न रूठो ...
आ : मैं रूठूँगी ...
र : चलो अच्छा हुआ उलझन दिलों की रंग ले आई
ख़ुशी आँखों में चमकी है हँसी होंठों पे लहराई
आ : लड़ाई ऐसी अच्छी है कि जिसमें प्यार हो जाए
उमर भर साथ रहने का अभी इकरार हो जाए -२
र : न रूठो ...
आ : मैं रूठूँगी ...