Browse songs by

na ro ai dil kahii.n rone se taqadiire.n badalatii hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


न रो ऐ दिल कहीं रोने से तक़दीरें बदलती हैं -२
कहीं आँसू बहाने से तमन्नएं निकलती हैं
न रो ऐ दिल -२

नतीजा मिल गया हमको किसी से दिल लगाने का -२
सितम देखा नसीबों का करम देखा ज़माने का -२
मुहब्बत आह भरती है, वफ़ाएं हाथ मलती हैं
न रो ऐ दिल ...

लिये जाते थे ऐ दिल हम तेरी नैय्या किनारे पर -२
मुहब्बत के भरोसे पर, उम्मीदों के सहारे पर -२
खबर क्या थी के ज़ालिम आँधियाँ भी साथ चलती है
न रो ऐ दिल ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator:Srinivas Ganti
% Date:7 April 2001
% Comments:LATAnjali
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image