Browse songs by

na quraan hai pa.Dhii ... na_iyo jiinaa tere binaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


न क़ुरान है पढ़ी न है गीता का ज्ञान
लिखना पढ़ना सीखा तो बस सीखा तेरा नाम
नइयो जीना तेरे बिना नइयो मरना तेरे बिना
नइयो रोना तेरे बिना नइयो हँसना तेरे बिना
नइयो जीना तेरे बिना ...

तेरे संग जागना तेरे संग सोना
जो कुछ भी होना अब तो तेरे संग होना
दुनिया हमारी राहों को अब कैसे भी सजाए
कलियां बिछाए राहों में या अंगारे बरसाए
नइयो रुकना तेरे बिना नइयो चलना तेरे बिना
नइयो जीना तेरे बिना ...

प्यार के दो लफ़्ज़ों में दुनिया समाई
प्यार के लिए ही सबने दुनिया बनाई
जो भी साँस मिले हमको साथ तेरे कट जाए
किस्मत से हमें जो भी मिले दोनों में बंट जाए
नइयो मिटना तेरे बिना नइयो बसना तेरे बिना
नइयो जीना तेरे बिना ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image