na jaane kaisii burii gha.Dii me.n ... arthii nahii.n naarii kaa
- Movie: Naag Panchami
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Chitragupt
- Lyricist: Gopal Singh Nepali
- Actors/Actresses: Nirupa Roy, B M Vyas, Durga Khote, Manhar Desai, Ranjeet Kumari
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

न जाने कैसी बुरी घड़ी में दुल्हन बनी एक अभागन
पिया की अर्थी लेकर चली होने सती सुहागन
अर्थी नहीं नारी का सुहाग जा रहा है
भगवान तेरे घर का सिंगार जा रहा है
बजता था जीवन का गीत दो साँसों के तारों में
टूटा है जिसका तार वो सितार जा रहा है
भगवान तेरे घर का ...
जलता था जब तक जलती रही चिंगारी
बुझने को अब तन का अंगार जा रहा है
भगवान तेरे घर का ...
भव सागर की लहरों में बिछड़े ऐसे दो साथी
सजनी मँझधार साजन उस पार जा रहा है
भगवान तेरे घर का ...
Comments/Credits:
% Comments: This song is in the background.
