Browse songs by

na ha.Nso pyaar pe naadaan zamaane waalo

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


न हँसो प्यार पे नादान ज़माने वालों
क्या मिटाओगे मुहब्बत को मिटाने वालों

(हजारों रंग बदलेगा ज़माना)-२
न बदलेगा मोहब्बत का फ़साना
मोहब्बत का फ़साना
हजारों रंग बदलेगा ज़माना

(पिघल जाते हैं पत्थर मोम होकर)-२
सिमट जाते है कतरे में समन्दर
(मोहब्बत छेड़ती है जब तराना)-२
न बदलेगा मोहब्बत का फ़साअना
मोहब्बत का फ़साना
हजारों रंग बदलेगा ज़माना

(मुहब्बत मौत से भी क्या मरेगी)-२
ज़माने से मुहब्बत क्या डरेगी
(के इसकी ठोकरों में है ज़माना)-२
न बदलेगा मुहब्बत का फ़साना
मोहब्बत का फ़साना
हजारों रंग बदलेगा ज़माना
न बदलेगा मुहब्बत का फ़साना
मुहब्बत का फ़साना
(हजारों रंग बदलेगा ज़माना)-२

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Animesh Kumar
% series: Rafi Veritable Gems
% date: mar 21, 2003
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image