Browse songs by

muurakh ba.nde ... jiine vaale Kushii se ji_e jaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मूरख बंदे तक़दीर ये बोले

जीने वाले ख़ुशी से जिए जा
अपने आँसू तू हँस के पिए जा
जीने वाले ख़ुशी ...

आती है जिसकी याद सुहानी
पास तेरे है उसकी निशानी
काम तेरा है जो वो किए जा
अपने आँसू तू ...

लाख मुश्किलें आएँ तू न डरना
सच की मंज़िलों से गुज़रना
टूटे दिल को तसल्ली दिए जा
अपने आँसू तू ...

ऐसी उलझन से क्या फ़ायदा है
जो भी होना था वो हो चुका है
दिल के टुकड़े की ख़ातिर जिए जा
अपने आँसू तू ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image