muurakh ba.nde ... jiine vaale Kushii se ji_e jaa
- Movie: Santaan
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Duttaram
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Leela Mishra, Devid, Manorama, Nazir Husain, Kamini Kadam
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मूरख बंदे तक़दीर ये बोले
जीने वाले ख़ुशी से जिए जा
अपने आँसू तू हँस के पिए जा
जीने वाले ख़ुशी ...
आती है जिसकी याद सुहानी
पास तेरे है उसकी निशानी
काम तेरा है जो वो किए जा
अपने आँसू तू ...
लाख मुश्किलें आएँ तू न डरना
सच की मंज़िलों से गुज़रना
टूटे दिल को तसल्ली दिए जा
अपने आँसू तू ...
ऐसी उलझन से क्या फ़ायदा है
जो भी होना था वो हो चुका है
दिल के टुकड़े की ख़ातिर जिए जा
अपने आँसू तू ...