Browse songs by

musiibat ik khilaunaa hai ... chalaa chal gar hai andheraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुसीबत इक खिलौना है तेरी मासूम राहों में
गुज़र जा हाँ गुज़र जा खेलता धरती की बाँहों में

चला चल चला चल गर है अन्धेरा -२
तेरा सहारा भगवन तेरा
चला चल चला चल गर है अन्धेरा -२

जग है सागर तू है तिनका
बहता चला जा
बाँध ले हिम्मत छोड़ दे रोना
हँसता चला जा
ढलेंगी ये रातें मिलेगा सवेरा -२

तेरा सहारा भगवन तेरा
चला चल चला चल गर है अन्धेरा -२

आँधी आये तूफ़ाँ आये
फिर भी लड़े जा
वो रखवाला साथ है तेरे
आगे बढ़े जा
बनेगा उजाला यही तो अंधेरा -२

तेरा सहारा भगवन तेरा
चला चल चला चल गर है अन्धेरा -२

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://hindi-movies-songs.com/
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image