musaafir huu.N yaaro naa ghar hai naa Thikaana
- Movie: Parichay
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Pran, Sanjeev Kumar, Jeetendra, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1972, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)
मुसाफ़िर हूँ यारो
ना घर है ना ठिकाना
मुझे चलते जाना है, बस, चलते जाना
मुसाफ़िर...
एक राह रुक गई, तो और जुड़ गई
मैं मुड़ा तो साथ-साथ, राह मुड़ गई
हवा के परों पे, मेरा आशियाना
मुसाफ़िर...
दिन ने हाथ थाम के, इधर बिठा लिया
रात ने इशारे से, उधर बुला लिया
सुबह से शाम से मेरा, दोस्ताना
मुसाफ़िर...
Comments/Credits:
% Credits: Anand P. Narayan Banana) (narayan@ucsu.Colorado.EDU)
![](/hindi-songs/icons/hindi.gif)