musaafir chalate chalate thak gayaa hai - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Suleiman Syed
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुसाफ़िर चलते चलते थक गया है
सफ़र जाने अभी कितना पड़ा है
मक़ाँ के सब मक़ीं सोये पड़े हैं
हवा का शोर मुझसे कह रहा है
वो मेरे सामने बैठा है लेकिन
दिलों के बीच कितना फ़ासला है
