munnaa munnaa meraa ... dil kii dha.Dakan hai tuu
- Movie: Beti No. 1
- Singer(s): Udit Narayan, Amit Kumar
- Music Director: Viju Shah
- Lyricist: Dev Kohli, Maya Govind
- Actors/Actresses: Prem Chopra, Govinda, Johny Lever, Aruna Irani, Rambha, Reema Lagu
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुन्ना मुन्ना मेरा
चुन्ना चुन्ना मेरा
हे दिल की धड़कन है तू ही मेरा जीवन है तू ही
घर में ये चाँद नया रोशन हुआ
ये दिल क़ुर्बान है सबकी तू जान है
मुखड़ा ये प्यारा लूं चूम
तू मेरी लाड़ली है कलियों में वो कली है
जिस से गुलज़ार सारा आंगन हुआ
ये दिल क़ुर्बान है ...
अरे मुन्ना मुन्ना मेरा
अले ले ले ले मुन्नी मुन्नी मेरी
हां चेहरा गुलाब है दिखता नवाब है
अँखियों का ख्वाब है तू लाजवाब है
हाँ सूरत में मोहिनी दिखती है सोहिनी
हँसती है तो लगे बिखरी है चाँदनी
तू घर की शान है मेरा अरमान है
मुखड़ा ये प्यारा लूँ चूम
दिल की धड़कन है तू ...
ओ किलकारी ये तेरी कोयल का बोल है
चाँदी सोना नहीं तू तो अनमोल है
हां तू कुल की ज्योत है तू कुल की लाज है
राजा बेटा मेरा मेरा सरताज है
बेटी है लक्ष्मी अब हमको क्या कमीं
मुखड़ा ये प्यारा लूँ चूम
दिल की धड़कन है तू ...
