Browse songs by

mujhe ye phuul na de tujahko dilabarii kii qasam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुझे ये फूल न दे तुजह्को दिलबरी की क़सम
ये कुछ नहीं हैं तेरी सादगी की क़सम

नज़र हसीं है तो जलवे हसीन लगते हैं
मैं कुछ नहीं हूँ मुझे मेरी हुस्नगी की क़सम

तू एक साज़ है छेड़ा नहीं किसी ने जिसे
तेरे बदन में छुपी नर्म रागिनी की क़सम

ये रागिनी तेरे दिल में है मेरे तन में नहीं
परखने वाले मुझे तेरी सादगी की क़सम

ग़ज़ल का नाज़ है तू नज़्म का शबाब है तू
यकीन कर मुझे मेरी ही शायरी की क़सम

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image