Browse songs by

mujhe tumase muhabbat hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुझे तुम से मुहब्बत है - २
मगर अब तक कहाँ थे तुम, मुझे तुम से शिकायत है
मुझे तुम से मुहब्बत है ...

मुहब्बत जिस क़दर होती है लहरों को किनारे से
मुसाफ़िर को अंधेरी रात में रोशन सितारे से
मुहब्बत की क़सम तुम से मुझे इतनी मुहब्बत है
मुझे तुम से मुहब्बत है ...

मेरे होंठों के सपनों में तुम्हारा नाम आता था
तुम्हारे नाम से दिल को बड़ा आराम आता था
वही हो तुम, मुझे तुम से मुहब्बत थी, मुहब्बत है
मुझे तुम से मुहब्बत है ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha Roy
% Date: Oct 12, 2001
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image