mujhe tumase muhabbat hai
- Movie: Do Sitare
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Premnath, Suraiyya, Dev Anand
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुझे तुम से मुहब्बत है - २
मगर अब तक कहाँ थे तुम, मुझे तुम से शिकायत है
मुझे तुम से मुहब्बत है ...
मुहब्बत जिस क़दर होती है लहरों को किनारे से
मुसाफ़िर को अंधेरी रात में रोशन सितारे से
मुहब्बत की क़सम तुम से मुझे इतनी मुहब्बत है
मुझे तुम से मुहब्बत है ...
मेरे होंठों के सपनों में तुम्हारा नाम आता था
तुम्हारे नाम से दिल को बड़ा आराम आता था
वही हो तुम, मुझे तुम से मुहब्बत थी, मुहब्बत है
मुझे तुम से मुहब्बत है ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Arunabha Roy % Date: Oct 12, 2001
