mujhe tumase muhabbat hai magar mai.n
- Movie: Bachpan
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Sardar Malik
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: David, Manorama, Menaka Irani, Saleem, Daisy Irani
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुझे तुमसे मुहब्बत है मगर मैं कह नहीं सकता
मगर मैं क्या करूँ बोले बिना भी रह नहीं सकता
मुझे तुमसे ...
मेरे ख़्वाबों की शहज़ादी जहाँ तुम मुस्कराती हो -२
बहारें क्या ख़िज़ाओं में हज़ारों गुल खिलाती हो
तुम्हें जिसने भी देखा है जुदाई सह नहीं सकता
मुझे तुमसे ...
ज़माना लाख बादल बन के छा जाए निगाहों में -२
मुहब्बत का उजाला फैलता जाएगा राहों में
मुहब्बत चाँद ऐसा है कभी जो गह नहीं सकता
मुझे तुमसे ...
Comments/Credits:
% Credits: U.V. Ravindra
