Browse songs by

mujhe tumase mohabbat hai magar mai.n kah nahii.n sakataa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


सुनील शेट्टी : तेरे बिना ऐसे जिये जा रहा हूँ मैं
लगता है जैसे कोई ग़ुनाह किये जा रहा हूँ मैं

कु : हे हे हे आ आ आ आ हा
मुझे तुम से मोहब्बत है मगर मैं कह नहीं सकता हा आ आ
मेरी दिल की ये हसरत है मगर मैं कह नहीं सकता हा आ आ

म : मैं सब कुछ जानती हूँ फिर भी लेकिन
तुम्हारे ग़म से मैं जुदा नहीं हूँ
मुझे भी तेरी चाहत है मगर मैं कह नहीं सकती आ आ आ
मेरे दिल की ये हसरत है मगर मैं कह नहीं सकती आ आ आ

कु : मेरी क्या बेबसी है क्या बताऊँ
बताना कुछ भी तो मुमकिन नहीं है
मुझे तुम से भी उल्फ़त है मगर मैं कह नहीं सकता हा आ आ
मेरी दिल की ये हसरत है मगर मैं कह नहीं सकता हा आ आ

म : तड़पती मैं भी हूँ तेरे लिये पर
मैं हाल-ए-दिल सुनाऊँ भी तो कैसे
ज़माने से शिकायत है मगर मैं कह नहीं सकती आ आ आ
मेरी दिल की ये हसरत है मगर मैं कह नहीं सकती आ आ आ
कु : मुझे तुम से मोहब्बत है मगर मैं कह नहीं सकता हा आ आ
म : आ आ आ आ आ आ
कु : हे हे हे हे आ हा आ आ आ आ

Comments/Credits:

			 % Producer: Baweja Movies Pvt Ltd, Paramjeet Baweja, Director: Harry Baweja
% Audio: Venus Records & Tapes Pvt Ltd
% Cassette: Prestige VCPR 5145 Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: Special VACDSP-1278, Cost: Rs 99/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image