Browse songs by

mujhe tumase hai.n kitane gile

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ: मुझे तुमसे हैं कितने गिले
तुम कितने दिन बाद मिले
क्यूं क्यूं क्यूं
बोलो इतने दिन क्या किया
क्या किया क्या किया क्या किया
म: तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तुझे याद किया तेरा नाम लिया
अ: मुझे तुमसे हैं कितने गिले
तुम कितने दिन बाद मिले
बोलो इतने दिन क्या किया क्या किया
म: तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

अ: अपनी mummyसे मेरी बात की
म: नहीं
अ: नहीं
म: नहीं
अ: मेरे daddyसे मुलाक़ात की
म: नहीं
अ: नहीं
म: नहीं
अ: हाँ हेरा फेरी मेरे साथ की
म: no, never
अ: फिर और भला क्या किया
म: तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

अ: pictureके ticketमंगवाए
म: नहीं
अ: नहीं
म: नहीं
अ: कोई अच्छी खबर तुम लाए
म: नहीं
अ: नहीं
म: नहीं
अ: किसी काम मेरे तुम आए
क्या प्यार में तुमने किया
म: तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

अ: तूने मेरी कदर कुछ जानी हाँ
कभी दी कोई प्रेम निशानी ऊँ
कोई बात कभी मेरी मानी
कैसा प्यार ये तुमने किया
क्यों किया क्या किया क्या किया
म: तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

अ: कब बनूंगी मैं शहज़ादी
म: अभी
अ: कब मिलेगी हमें आज़ादी
म: अभी
अ: कभी होगी हमारी शादी
म: अभी यहीं चलो
अ: हाय राम
म: अब दिल क्यों थाम लिया थाम लिया
अ: राम राम राम राम राम
अ: तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया
दो: तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image