mujhe tere jaisii la.Dakii mil jaa_e to kyaa baat ho
- Movie: Raaz
- Singer(s): Udit Narayan, Sarika Kapoor
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bipasha Basu, Sonali Kulkarni, Dino Morea
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुझे तेरे जैसी लड़की मिल जाए तो क्या बात हो
कभी पास बुलाए कभी छुप के सताए
मेरा दिल धड़काए मेरा चैन चुराए
मुझे तेरे जैसा लड़का मिल जाए तो क्या बात हो
कभी पास बुलाए ...
आँखों में तेरी चाहत का नशा
ज़ुल्फ़ों में तेरी ख़ुश्बू की घटा
मुझे अच्छी लगे तारीफ़ तेरी
हो अब नाम तेरे हर साँस मेरी
मदहोश बनाए मेरा होश उड़ाए
मेरा दर्द बढ़ाए नस नस में समाए
मुझे तेरे जैसा ...
ना मुझ से कभी तकरार करे
मुझे प्यार करे बस प्यार करे
ना शक मुझ पे कभी यार करे
जो सिर्फ़ मेरा ऐतबार करे
पलकों में बिठाए मेरे ख़्वाब सजाए
तन मन महकाए मेरी प्यास बुझाए
मुझे तेरे जैसी ...
