Browse songs by

mujhe tere jaisii la.Dakii mil jaa_e to kyaa baat ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुझे तेरे जैसी लड़की मिल जाए तो क्या बात हो
कभी पास बुलाए कभी छुप के सताए
मेरा दिल धड़काए मेरा चैन चुराए

मुझे तेरे जैसा लड़का मिल जाए तो क्या बात हो
कभी पास बुलाए ...

आँखों में तेरी चाहत का नशा
ज़ुल्फ़ों में तेरी ख़ुश्बू की घटा
मुझे अच्छी लगे तारीफ़ तेरी
हो अब नाम तेरे हर साँस मेरी
मदहोश बनाए मेरा होश उड़ाए
मेरा दर्द बढ़ाए नस नस में समाए
मुझे तेरे जैसा ...

ना मुझ से कभी तकरार करे
मुझे प्यार करे बस प्यार करे
ना शक मुझ पे कभी यार करे
जो सिर्फ़ मेरा ऐतबार करे
पलकों में बिठाए मेरे ख़्वाब सजाए
तन मन महकाए मेरी प्यास बुझाए
मुझे तेरे जैसी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image