mujhe raat din ye Kyaal hai
- Movie: Oomar Qaid
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Iqbal Qureshi
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Mukri, Sulochana, Nazima, Heeralal, Sudhir, Sheikh Mukhtar, Uma Dutt
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुझे रात दिन ये ख़्याल है वो नज़र से मुझको गिरा न दे
मेरी ज़िन्दगी का दिया कहीं ये ग़मों की आँधी बुझा न दे
मुझे रात दिन ये ...
मेरे दिल के दाग़ न जल उठें कहीं मेरे सीने की आग से -२
ये घुटी-घुटी मेरी आह भी कहीं होश मेरे गंवा न दे
मुझे रात दिन ये ...
मैं दिया हूँ ऐसा जहान में कि जला तो हूँ नहीं रोशनी -२
जो जिगर में है वो ख़लिश कहीं मेरी हसरतों को मिटा न दे
मुझे रात दिन ये ...
