mujhe raat din bas mujhe chaahatii ho
- Movie: Sangharsh
- Singer(s): Sonu Nigam
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Preity Zinta, Ashutosh Rana
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो
कहो ना कहो मुझको सब कुछ पता है
हां करूं क्या मुझे तुम बताती नहीं हो
छुपाती हो मुझसे ये तुम्हारी खता है
हां मुझे रात दिन ...
मेरी बेकरारी को हद से बढ़ाना
तुम्हें खूब आता है बातें बनाना
निगाहें मिलाके यूं मेरा चैन लेना
सताके मोहब्बत में यूं दर्द देना
मुझे देखके ऐसे पलकें झुकाना
शरारत नहीं है तो फिर और क्या है
हां मुझे रात दिन ...
तुम्हें नींद आएगी अब ना मेरे बिन
मुझे है यकीं ऐसा आएगा इक दिन
खुली तेरी ज़ुल्फ़ों में सोया रहूँगा
तेरे ही ख्यालों में खोया रहूंगा
कभी गौर से मेरी आँखों में देखो
मेरी जां तुम्हारा ही चेहरा छुपा है
हां मुझे रात दिन ...
