mujhe pyaar kii zi.ndagii dene vaale
- Movie: Pyar Ka Sagar
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Rajendra Kumar, Meena Kumari
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
रफ़ी: मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
कभी ग़म न देना, खुशी देने वाले
मुझे प्यार की ज़िंदगी देने वाले
(मुहब्बत के वादे, भुला तो न दोगे
कहीं मुझसे दामन, छुड़ा तो न दोगे ) - २
मेरे दिल की दुनिया, है तेरे हवाले
मुझे प्यार की ...
आशा: ज़माने में तुमसे, नहीं कोई प्यारा
ये जाँ भी तुम्हारी, ये दिल भी तुम्हारा
जो न हो यकीं तो, कभी आज़मा ले
मुझे प्यार की ...
रफ़ी: भरोसा है हमको, मुहब्बत पे तेरी
आशा: तो फिर हँसके देखो, निगाहों में मेरी
रफ़ी: ये डर है ज़माना, जुदा कर न डाले
दोनो: मुझे प्यार की ...
Comments/Credits:
% Credits: Satish Subraminian (subraman@cs.wisc.edu) % Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)