mujhe phir vahii yaad aane lage hai.n
- Movie: Gulfam (Non-Film)
- Singer(s): Hariharan
- Music Director: Hariharan
- Lyricist: Khumar Barabankwi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मुद्दतों ग़म पे ग़म उठाये हैं
तब कहीं जाके मुसकुराये हैं
इक निगाह-ए-ख़ुलूस की ख़ातिर
ज़िंदगी भर फ़रेब खाये हैं
मुझे फिर वही याद आने लगे हैं
जिन्हें भूलने में ज़माने लगे हैं
सुना है हमें वो भुलाने लगे हैं
तो क्या हम उन्हें याद आने लगे हैं
यह कहना है उनसे मुहब्बत हैं मुझ्को
यह कहने में उनसे ज़माने लगे हैं
क़यामत यक़ीनन क़रीब आ गयी है
'ख़ुमार' अब तो मस्जिद में जाने लगे हैं
Comments/Credits:
% Contributor: Arun Simha % Date: 27 Nov 2004 % Credits: U V Ravindra % generated using giitaayan