mujhe ikaraar karane de
- Movie: Bhaai
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Sonali Bendre, Pooja Batra
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मुझे इकरार करने दे ज़रा इज़हार करने दे
अँखियों को चार करने दे मुझको तू प्यार करने दे
ना ना ना छोड़ पीछा छोड़ मेरा जा दीवानी जा
मुझे इकरार करने ...
क्यूं मेरा तन महका क्यूं बाईं आँख फड़की
मैने तो पहले कभी देखी ना ऐसी लड़की
देख लेना पास आ के तू तो बला है
लूट लेगी मुस्करा के काहे सताए
जानता हूँ जान तेरा क्या इरादा
मुझे इकरार करने ...
देखा जो मैने तुमको दीवाना दिल धड़का
जाने दो कर ना खता शोले को यूं ना भड़का
इश्क़ में सब भूल जा रे जी ना जला रे
क्या कहेंगे लोग सारे हम हैं गवाह रे
काम करने दे मुझे तू रोक ना रस्ता
मुझे इकरार करने ...