Browse songs by

mujhe ek pal chain na aa_e o sajanaa tere binaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुझे एक पल चैन न आए ओ सजना तेरे बिना

अंखियां मिलाके तू न जाने कि है कैसी बात
हाथ की मेहंदी महके माही अब तो सारी रात
तू मेरी जान है तू मेरा धरम तू है मेरी ज़िंदगानी
मिल के लिखूंगा साथ मैं तेरे इस जीवन की कहानी
जुदाई जुदाई ओ रब्बा आए न जुदाई
हर मोड़ पे जी घबराए सजना तेरे बिना
मेरे दिल को कुछ नहीं भाए सजना तेरे बिना
मुझे एक पल चैन ...

ना पहनूं मैं झूमर कंगना न चंदन का हार
तेरे प्यार के गहनों से मैं कर लूं सौ श्रृंगार
तन मन दोनों को पिघलाए इन साँसों की गर्मी
फूलों से भी नरम है जानम इन होंठों की नर्मी
जुदाई जुदाई कभी आए न जुदाई
मेरी प्यास को कौन बुझाए सजना तेरे बिना
मेरे दिल को कुछ नहीं भाए सजना तेरे बिना
मुझे एक पल चैन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image