mujhe ek pal chain na aa_e o sajanaa tere binaa
- Movie: Judaai
- Singer(s): Alka Yagnik, Jaspindar Narula
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Sridevi, Urmila Matondkar
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुझे एक पल चैन न आए ओ सजना तेरे बिना
अंखियां मिलाके तू न जाने कि है कैसी बात
हाथ की मेहंदी महके माही अब तो सारी रात
तू मेरी जान है तू मेरा धरम तू है मेरी ज़िंदगानी
मिल के लिखूंगा साथ मैं तेरे इस जीवन की कहानी
जुदाई जुदाई ओ रब्बा आए न जुदाई
हर मोड़ पे जी घबराए सजना तेरे बिना
मेरे दिल को कुछ नहीं भाए सजना तेरे बिना
मुझे एक पल चैन ...
ना पहनूं मैं झूमर कंगना न चंदन का हार
तेरे प्यार के गहनों से मैं कर लूं सौ श्रृंगार
तन मन दोनों को पिघलाए इन साँसों की गर्मी
फूलों से भी नरम है जानम इन होंठों की नर्मी
जुदाई जुदाई कभी आए न जुदाई
मेरी प्यास को कौन बुझाए सजना तेरे बिना
मेरे दिल को कुछ नहीं भाए सजना तेरे बिना
मुझे एक पल चैन ...
