mujhe duniyaa vaalo sharaabii na samajho
- Movie: Leader
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Dilip Kumar, Vyjayantimala
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

(मुझे दुनिया वालों, शराबी न समझो
मैं पीता नहीं हूँ, पिलायी गयी है ) - २
जहाँ बेखुदी में कदम लड़खड़ाये
वही राह मुझको दिखायी गयी है
मुझे दुनिया वालों शराबी न समझो
मैं पीता नहीं हूँ पिलायी गयी है
नशे मे हूँ लेकिन मुझे ये खबर है
के इस ज़िन्दगी में सभी पी रहें है
किसी को मिले हैं छलकते पियाले
किसीको नज़र से पिलायी गयी है
मुझे दुनिया वालों ...
ज़माने के यारों, चलन हैं निराले
यहाँ तन हैं उजले, मगर दिल हैं काले
ये दुनिया है दुनिया यहन मार डर के
दिलों की खराबी छुपायी गयी है
मुझे दुनिया वालों ...
Comments/Credits:
% Credits: Ramesh Hariharan (hariharn@phoenix.princeton.edu) % Satish Subramanian (subraman@cs.umn.edu)
