mujhe dekh ek azaab me.n, kabhii Kaab me.n
- Movie: Yaadgar Ghazlen (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मुझे देख एक अज़ाब में, कभी ख़ाब में
कभी आतिश-ए-सर-ए-ख़ाब में, कभी ख़ाब में
कोई नक़्ल झूमता है निगाह के रू-ब-रू
कभी इंतज़ार-ए-सहाब में, कभी ख़ाब में
कभी बाद-ओ-आतिश-ए-तेज़ में है मेरी नमूँ
कभी ख़ाक में, कभी आब में, कभी ख़ाब में
कभी अपनी तर्ज़ बदल बदल के भी मिल हमें
कभी आश्नाई के बाब में, कभी ख़ाब में
हमें फिर से ताज़ा हक़ीक़तों का सुराग़ दे
कभी पर्दा आये हिजाब में, कभी ख़ाब में