Browse songs by

mujhe degii tuu gaalii ... Tiinaa ki miinaa jo bhii naam hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


Hey Teena! you fool. Hi Meena! my foot.
मुझे देगी तू गाली सुन नखरे वाली
मैं ये नखरा तुझे भुला दूंगा
टीना कि मीना जो भी नाम है हसीना तेरा
तुझको मैं सबक सिखा दूंगा ऐसा हाल बना दूंगा

रामू के श्यामू जो भी नाम है बाबू तेरा
तुझको मैं सबक सिखा दूंगी
फिर न किसी से छेड़ करेगा तू तौबा तुझसे करा दूंगी
रामू के श्यामू ...

अहा टीना कि मीना जो भी नाम है हसीना
हे नाच के ज़रा दिखा तो तेरी भूल को मैं माफ़ करूं
सामने बैठ ज़रा मेरे मैं तेरा इन्साफ़ करूं
जा रे जा ओ दीवाने अभी जा के मैं थाने
तेरे नाम की रपट लिखवा दूंगी
रामू के श्यामू ...

मैं तुझसे कमज़ोर नहीं जो बाहों में भर लेगा
अच्छा कर क्या करता है तू मेरा क्या कर लेगा
फ़रियाद करेगी मुझे याद करेगी मैं ऐसी तुझे सज़ा दूंगा
टीना कि मीना ...

हो मेरा जी ना लगा कहीं मैने देखा जग सारा
ना जाने क्यूं ठहर गया यहां मैं पंछी आवारा
आया हाथ तू मेरे पर काट के तेरे पिंजरे में तुझे बिठा दूंगी
रामू के श्यामू ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image