mujhase puuchhe binaa ... ye to kaho kaun ho tum
- Movie: Aashiq
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Raj Kapoor, Nanda, Padmini, Abhi Bhattacharya, Leela Chitnis
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हा
मुझसे पूछे बिना दिल में आने लगे
ये तो कहो ( कौन हो तुम ) -२
मीठी नज़रों से बिजली गिराने लगे
ये तो कहो ( कौन हो तुम ) -२
रात भी निराली ये रुत भी निराली रंग बरसाए उमंग मतवाली -२
प्यार भरी नज़रों ने जाल हैं बिछाए
कैसे कोई दिल की करेगा रखवाली -२
ये तो कहो ...
मस्तियों के मेले ये खोई-खोई रातें
आँख करे आँखों से रस भरी बातें
भोले-भाले हैं वो मगर देखने में
मुझसे क्या छुपेंगी ये लूटने की घातें -२
ये तो कहो ...
तुम्हीं तो नहीं हो जो सपनों में आके
छुप गए अपनी झलक दिखला के
तुम्हीं तो नहीं हो मैं ढूँढा किया जिनको
फिर भी तुम न आए मैं थक गया बुला के -२
ये तो कहो ...
