Browse songs by

mujhase bichha.D ke Kush rahate ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
मेरी तरह तुम भी झूठे हो
मुझसे बिछड़ के ...

इक टहनी पे चाँद टिका था
मैं ये समझा तुम बैठे हो
मुझसे बिछड़ के ...

उजले उजले फूल खिले हैं
बिल्कुल जैसे तुम हँसते हो
मुझसे बिछड़ के ...

मुझको शाम बता देती है
तुम कैसे कपड़े पहने हो
मुझसे बिछड़ के ...

तुम तन्हा दुनिया से लड़ोगे
बच्चों सी बातें करते हो
मुझसे बिछड़ के ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image