mujhase bichha.D ke Kush rahate ho
- Movie: Saher (Non-Film)
- Singer(s): Jagjit Singh
- Music Director: Jagjit Singh
- Lyricist: Bashir Badr
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
मेरी तरह तुम भी झूठे हो
मुझसे बिछड़ के ...
इक टहनी पे चाँद टिका था
मैं ये समझा तुम बैठे हो
मुझसे बिछड़ के ...
उजले उजले फूल खिले हैं
बिल्कुल जैसे तुम हँसते हो
मुझसे बिछड़ के ...
मुझको शाम बता देती है
तुम कैसे कपड़े पहने हो
मुझसे बिछड़ के ...
तुम तन्हा दुनिया से लड़ोगे
बच्चों सी बातें करते हो
मुझसे बिछड़ के ...