Browse songs by

mujhape har hasiinaa maratii hai kyo.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ten-४
nine-४
eight-४
seven-४
six-२
five-२
four
three
two
one

कु : मुझपे हर हसीना मरती है क्यों
को : क्यों क्यों
कु : कहती मुझसे क्यों I love you.
को : We love you. We love you.हो हो हो हो

कु : मुझपे हर हसीना मरती है क्यों
को : क्यों क्यों
कु : कहती मुझसे क्यों I love you.
को : We love you.

कु : क्या मेरा चेहरा romanticहै
अ : हाँ है
कु : क्या मेरी आँखें आशिक़ाना हैं
अ : हाँ हैं
कु : क्या मेरा चेहरा romanticहै
क्या मेरी आँखें आशिक़ाना हैं
एक दिल है मेरे पास
लड़कियाँ हज़ार
जी चाहे दिल के टुकड़े कर दूँ सब में बाँट दूँ

अ : फेंक ना बड़ी-बड़ी लड़कियों के सामने
तू हसीं तो हम भी हैं जवाँ आ
आ इधर से देख ले या उधर से देख ले
हम भी यार तुम से कम कहाँ आ
जो देखे हमको बिजलियाँ हों गुल
न कोई होगा हम से beautiful
जा रे जा ये छोड़ ना है जाने भी दे
फेंक ना बड़ी-बड़ी ... कम कहाँ

सो : हँस के चैन चुराती हैं सोनी-सोनी कुड़ियाँ
सारी रात जगाती हैं सोनी-सोनी कुड़ियाँ
दिल बड़ा धड़काती हैं सोनी-सोनी कुड़ियाँ
क्यूँ हमें तड़पाती हैं सोनी-सोनी कुड़ियाँ
इस अदा पे इस नज़र पे इस उमर पे इस कमर पे मैं तो मर जावाँ
ओ बल्ले-बल्ले की कराँ -३
अ : oh really
सो : ओ बल्ले-बल्ले की कराँ
अ : so sad

कु : हाँ जादू भरी इस नज़र का
मैं आशिक़ हूँ जान-ए-जिगर का
ना पूछो ना कैसा मज़ा है
ये दीवानगी का नशा है
अ : पूछे बिना दिल ले लिया
तूने मुझे पागल किया
धड़कन मेरी गाने लगी
मस्ती नई छाने लगी
देखते-देखते हो गया

सो : I belive in love love
she believes in love love.
you believe in love love.
we believe in love love.
दुनिया में मिलता है जान-ए-मन
मुश्क़िलों से प्यार-प्यार
इश्क़-विश्क़ प्यार-व्यार
आँखों ही आँखों में
कर लो तुम नज़रें चार
ज़िन्दगी में होता है सब को एक बार
इश्क़-विश्क़ प्यार-व्यार -२
I belive in love love. I belive inप्यार-प्यार
अ : I belive in love love. I belive inप्यार-प्यार
इश्क़-विश्क़ प्यार-व्यार -२

Comments/Credits:

			 % Producer: TIPS Films, Kumar S Taurani, Ramesh S Taurani, Director: Ken Ghosh
% Audio: Tips Industries Ltd, tipsmusicfilms.com
% Cassette: Stereo TC-21834, Rs 42/-, CD: TCCD 7297/98, Cost: Rs 99/-
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image