mujhako jiine kaa bahaanaa mil gayaa hai
- Movie: Garib
- Singer(s): Surendra Nath
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Dr Safdar 'Aah'
- Actors/Actresses: Surendra, Rose, Baby Meena, Veena Kumari, Sankata
- Year/Decade: 1942, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुझको जीने का बहाना मिल गया है -२
तुम मिले गोया ज़माना मिल गया है -२
मुझको जीने का बहाना मिल गया है -२
तुझको ऐ चितवन मुबारिक मेरा दिल -२
मस्त करने को निशाना मिल गया है -२
मुझको जीने का बहाना मिल गया है -२
नाज़ है तक़दीर पर अपने मुझे -२
तेरे कूचे में ठिकाना मिल गया है -२
मुझको जीने का बहाना मिल गया है -२
तुम मिले गोया ज़माना मिल गया है -२
मुझको जीने का बहाना मिल गया है -२
