Browse songs by

mujhako jab aise ... jaaduu bharii aa.Nkho.n vaalii suno

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुझको जब ऐसे देखती हो तुम
रंग भर जाते हैं फ़िज़ाओं में
कसमसाती है आरज़ू दिल में
गीत घुल जाते हैं हवाओं में

जादू भरी आँखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा न करो
फिर मैं कोई उम्मीद करूं
फिर मुझको कोई अरमां हो

तुम शायद मेरी बन जाओ
फिर दिल को ऐसा गुमां हो
पर ऐसा न हो अच्छा है
इन बातों में क्या रखा है
मुझको ऐसी उम्मीद न दो
जादू भरी आँखों ...

फिर धड़कन में तुम बस जाओ
फिर कोई गज़ल मैं गाऊं
फिर चाँद में तुमको मैं देखूं
फूलों में तुमको पाऊं
पर ऐसा न हो अच्छा है
इसका अन्जाम तो होता है
वो दर्द ही देता है दिल को
जादू भरी आँखों ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image