mujhako jab aise ... jaaduu bharii aa.Nkho.n vaalii suno
- Movie: Dastak
- Singer(s): Udit Narayan
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Sushmita, Sharad Kapoor, Mukul Dev, Tiku, Bhavana Dutta
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुझको जब ऐसे देखती हो तुम
रंग भर जाते हैं फ़िज़ाओं में
कसमसाती है आरज़ू दिल में
गीत घुल जाते हैं हवाओं में
जादू भरी आँखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा न करो
फिर मैं कोई उम्मीद करूं
फिर मुझको कोई अरमां हो
तुम शायद मेरी बन जाओ
फिर दिल को ऐसा गुमां हो
पर ऐसा न हो अच्छा है
इन बातों में क्या रखा है
मुझको ऐसी उम्मीद न दो
जादू भरी आँखों ...
फिर धड़कन में तुम बस जाओ
फिर कोई गज़ल मैं गाऊं
फिर चाँद में तुमको मैं देखूं
फूलों में तुमको पाऊं
पर ऐसा न हो अच्छा है
इसका अन्जाम तो होता है
वो दर्द ही देता है दिल को
जादू भरी आँखों ...
