mujh ko nii.nd aa rahii hai sone do
- Movie: Ajnabee
- Singer(s): Sunidhi Chauhan, Sonu Nigam
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Akshay Kumar, Bipasha Basu, Kareena Kapoor
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

ए ए ए ए ई ए ल ल ल ल ला
ओ सोने दो सोने दो सोने दो सोने दो सोने दो
मुझ को नींद आ रही है सोने दो
दिल कह रहा है कुछ होने दो
हां मुझ को नींद ...
कुछ होने दो होने दो होने दो होने दो होने दो
मुझ को नींद ...
अजीब हाल है क्यूँ जी
तेरा ख्याल है ऊ हूं
मचल रहा है दिल छोड़ो जी
सुलग रही है जां जाओ जी
आज मुझ को गेसुओं में खोने दो
दिल कह रहा है ...
बुझा दूं बत्तियां ना ना
करेंगे मस्तियां जा ना
ये कैसा दर्द है साँसों में
ये कैसी प्यास है आँखों में
तुम लबों से होंठों को भिगोने दो
दिल कह रहा है ...
