Browse songs by

muhabbat naam hai kisakaa shuruu kahaa.n se hotii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुहब्बत मुहब्बत मुहब्बत मुहब्बत
मुहब्बत नाम है किसका शुरू कहां से होती है
किया किसने इसे पैदा खत्म कहां पे होती है
मुहब्बत मुहब्बत ...

मुहब्बत नाम है मन का शुरू आँखों से होती है
किया दिल ने इसे पैदा खत्म साँसों पे होती है
मुहब्बत मुहब्बत ...

हो मुहब्बत में ये मीठा दर्द सा क्यूं दिल में होता है
यही तो प्यार है जानम के दिल हँस हँस के रोता है
कोई पूछे तो क्या बतलाएं होती है मुहब्बत क्या
ये वो अनमोल तोहफ़ा है ख़ुदा सबको नहीं देता
मुहब्बत वो इबादत है जो दिलवालों से होती है
किया किसने इसे पैदा ...

हो मुहब्बत क्या है कैसी है ये आखिर क्या फ़साना है
मुहब्बत एक जादू है मुहब्बत एक करिश्मा है
मुहब्बत कैसी है जो दिल के अंदर भी है बाहर भी
ये शोला भी है शबनम भी ये शीशा भी है पत्थर भी
ये दिल की आग है ऐसी जो बस अश्क़ों से होती है
किया किसने इसे पैदा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image