muhabbat naam hai kis kaa shuruu kahaa.n
- Movie: Ajnabee
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Bobby Deol, Akshay Kumar, Bipasha Basu, Kareena Kapoor
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हो पहली कसम प्यार की तुम याद रखना सनम
हो पहला कदम प्यार का तुम याद रखना सनम
मुहब्बत नाम है किस का शुरू कहां से होती है
किया किस ने इसे पैदा खतम कहां पे होती है
मुहब्बत नाम है मन का शुरू आँखों से होती है
किया दिल ने इसे पैदा खतम साँसों पे होती है
ये तो मोहब्बत है ये ही मोहब्बत है
दुनिया में जब ज़िंदगी का नाम नहीं था
हां हम तुम मिलेंगे इतना मुझ को यकीं था
अब हम मिले हैं दूर नहीं जाएंगे
सारी उमर तुम को ही चाहेंगे
हे ये वादा है वादा मेरा
ये तो मोहब्बत है ...
लाखों हसीनों में तुम को चुना है सनम
दुनिया में तेरे लिए ही लिया है जनम
तुम ने ये कह कर क्या कर दिया
यूं ही बातों बातों में दिल ले लिया
हो धड़कनों में नशा है तेरा
ये तो मोहब्बत है ...
