Browse songs by

muhabbat me.n saaraa jahaa.N jal rahaa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुहब्बत में सारा जहाँ जल रहा है
ज़मीं तो ज़मीं आसमाँ जल रहा है

वहाँ रोशनी देखने को है दुनिया
हमारा यहाँ आशियाँ जल रहा है

जिगर फुँक रहा है निकलते हैं आँसू
बरसता है पानी मकाँ जल रहा है

Comments/Credits:

			 % Date: 06 Jan 2003
% Comments: Geetanjali Series - shaha.nshaah baabar
%    Ranjit Movietone. 78 rpm record # - N 26487 (HMV)
%    Director - Wajahat Mirza Changezi
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image