muhabbat me.n aise zamaane bhii aaye
- Movie: Sagai
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Talat Mehmood
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुहब्बत में ऐसे ज़माने भी आये
कभी रो दिये हम कभी मुस्कुराये
बनाया था इक आशियाँ दो दिलों ने
ज़माने की आँधी ने तिनके उड़ाये
मुहब्बत जो की है तो फ़रियाद न कर
मुहब्बत पे इलज़ाम आने न पाये
मुहब्बत की आँखों से अश्क़ों को चुनकर
किसी ने फ़लक पे सितारे सजाये
मुहब्बत में ऐसे ज़माने भी आये ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
