Browse songs by

muhabbat kii Kushii ... kabhii Kaamosh ho jaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुहब्बत की ख़ुशी दो दिन की होऽऽ ग़म ज़िन्दगी भर केऽऽ
ये जीना कोई जीना हैऽऽऽ जिये जाते हैं मर मर के

( कभी ख़ामोश हो जाना कभी फ़रियाद कर लेना
मगर उस बेवफ़ा को चुपके चुपके याद कर लेना
हो छुपकर याद कर लेना ) -२

जुदाई में किसी की दो ही बातें अच्छी लगती हैं -२
मिली रोने से जब फ़ुर्सत -२ तो उनको याद कर लेना
हो छुपकर याद कर लेना
कभी ख़ामोश हो जाना ...

मेरे बिछड़े हुए साथी मुझे बरबाद रहने दे -२
तू अपने प्यार की दुनिया -२
कहीं आबाद कर लेना -२
कभी ख़ामोश हो जाना ...

Comments/Credits:

			 % Comments: Latanjali Series.
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image