Browse songs by

muhabbat kii jhuuThii kahaanii pe roye

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुहब्बत की झूठी कहानी पे रोये
बड़ी चोट खाई (जवानी पे रोये - २)
मुहब्बत की झूठी ...

न सोचा न समझा, न देखा न भाला
तेरी आरज़ू ने, हमें मार डाला
तेरे प्यार की मेहरबानी पे रोये, रोये
मुहब्बत की झूठी ...

खबर क्या थी होंठों को सीना पड़ेगा
मुहब्बत छुपा के भी, जीना पड़ेगा
जिये तो मगर ज़िन्दगानी पे रोये, रोये
मुहब्बत की झूठी ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image