muhabbat kii dhun beqaraaro.n se puuchho
- Movie: Dil-e-Naadaan
- Singer(s): Talat Mehmood, Sudha Malhotra, Jagjit Kaur
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Shyama, Talat Mehmood, Peace Kanwal
- Year/Decade: 1953, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
त: मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
बेक़रारों से पूछो
ज: मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
सु: बेक़रारों से पूछो
ये नग़मा है क्या चाँद तारों से पूछो
ज: चाँद तारों से पूछो
तीनों: मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
बेक़रारों से पूछो
त: मुहब्बत की धुन
सु: तुम्हारी ज़ुबाँ पे मेरी दास्ताँ है
त: तुम्हें ये ख़बर क्या मुहब्बत कहाँ है
ज: भला क्योँ रे दुनिया हसीं है जवाँ है
त: तुम अपनी नज़र के इशारों से पूछो
सु: मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
ज: बेक़रारों से पूछो
ये नग़मा है क्या, चाँद तारों से पूछो
सु: चाँद तारों से पूछो
त: मुहब्बत की धुन
सु: कोई बनके ख़ुशबू बसा मेरे मन में
लुटा है मेरा दिल इसी अंजुमन में
ज: कली कौन सी खिल रही है चमन में
त: ये तुम अपने दिल की बहारों से पूचो
सु: मुहब्बत की धुन बेक़रारों से पूछो
ज: बेक़रारों से पूछो
सु: ये नग़मा है क्या, चाँद तारों से पूछो
ज: चाँद तारों से पूछो
त: मुहब्बत की धुन
Comments/Credits:
% Transliterator: Surajit A. Bose % Comments: Raag Brindavani Sarang. GEETanjali series. % generated using giitaayan on 11/7/2002