muhabbat ke maaro.n kaa
- Movie: Bawre Nain
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Kedar Sharma
- Actors/Actresses: Raj Kapoor, Geeta Bali
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुहब्बत के मारों का हाल ये दुनिया में होता है
ज़माना उनपे हँसता है, नसीबा उनपे रोता है
हम पास तुम्हारे आ न सके
हम दूर भी तुमसे रह न सके
दम घुटता रहा अरमानों का
कुछ कहना चाहा कह न सके
मुहब्बत के मारों का ...
जिसने हमको बर्बाद किया
हम उसको दुआएं देते हैं
जब ददर् से भर आता है दिल
बस नाम उसी का लेते हैं
मुहब्बत के मारों का ...
ये ददर् छुपाये छुप न सका
ये सहना चाहा सह न सके
दिल यास से भर आया लेकिन
आँखों से आँसू बह न सके
मुहब्बत के मारों का ...
