muhabbat ke jhuuThe sahaaro.n ne luuTaa
- Movie: Sanskaar
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Pran, Poornima, Mumtaz Shanti, Veera
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

मुहब्बत के झूठे सहारों ने लूटा
चमन को चमन की बहारों ने लूटा
मुहब्बत के झूठे ...
चराग़ आँधियों में जलायें तो कैसे -२ (जलायें तो कैसे)
हमारी नज़र को नज़ारों ने लूटा
चमन को चमन की बहारों ने लूटा
वो झूठी क़सम वो वफ़ाओं के वादे - २ (वफ़ाओं के वादे)
हमें मंज़िलों के इशारों ने लूटा
हमें मंज़िलों के इशारों ने लूटा
मुक़द्दर से कोई शिकायत करें क्या (शिकायत करें क्या)
हमें जगमगाते सितारों ने लूटा
चमन को चमन की बहारों ने लूटा
मुहब्बत के झूठे सहारों ...
Comments/Credits:
% Transliterator: U.V. Ravindra % Comments: GEETanjali Series; October 18, 2002
