muhabbat kaa mazaa paayaa ... kabhii maine kabhii tuune
- Movie: Dil Kitnaa Naadaan Hai
- Singer(s):
- Music Director: Anu Malik
- Lyricist: Rahat Indori
- Actors/Actresses: Aloknath, Kiran Kumar, Raja, Rageshwari, Rima, Munika, Deven Bhojani
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मुहब्बत का मज़ा पाया मज़ा पाया मज़ा पाया
कभी मैने कभी तूने कभी मैने कभी तूने
ज़माने भर को तरसाया तरसाया हाँ तरसाया
कभी मैने कभी तूने ...
मेरे दिल के वरक पर तूने जो पैगाम लिखा है
बहुत ही खूबसूरत इसमें तेरा नाम लिखा है
न थी ऐसी मेरी तकदीर इस पैगाम से पहले
मेरा भी नाम अब आएगा तेरे नाम से पहले
कि शोला दिल का भड़काया भड़काया हाँ भड़काया
कभी मैने कभी तूने ...
हमारे वास्ते बाकी नहीं मजबूरियां दिल की
ज़रा सी देर में सब मिट गई हैं दूरियां दिल की
नया इक मोड़ है ये अपनी चाहत की कहानी का
दिलों के साज ने छेड़ा है इक नग़मा जवानी का
ये नग़मा झूमकर गाया अजी गाया हाँ गाया
कभी मैने कभी तूने ...