muhabbat kaa haath javaanii kaa pallaa ... subhaan allaah
- Movie: Howrah Bridge
- Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Madhubala, K N Singh
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
मुहब्बत का हाथ जवानी का पल्ला
सुभान अल्लाह बाबू सुभान अल्लाह
कही जा रही है सुनी जा रही है
निगाहों की बाज़ी लगी जा रही है
हो नदिया किनारे कि लहरों पे गेंद बल्ला
सुभान अल्लाह ...
नशीली-नशीली फ़िज़ा हो रही है
तेरी गोद में चाँदनी सो रही है
सितारे ज़मीं पर उतर आए वल्लाह
सुभान अल्लाह ...
दिल है किसी का नज़रें किसी की
ये तुमने कैसी बेरुख़ी की
ये आशिक़ के दिलों पे हसीनों का हल्ला
सुभान अल्लाह ...
जो तेरी निगाहों में किसी की निगाह है
अरे जी दुनिया अजब बादशाह है
हुआ हुस्न तेरा गुलाम आज वल्लाह
सुभान अल्लाह ...