muhabbat honii thii muhabbat ho ga_ii hai
- Movie: Ittefaq
- Singer(s): Alka Yagnik, Babul Supriyo
- Music Director: Dilip Sen-Sameer Sen
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Sunil Shetty, Anupama Verma, Pooja Batra
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मुहब्बत होनी थी मुहब्बत हो गई है हो गई है
ना तुझको पता ना मुझको पता
मुहब्बत होनी थी मुहब्बत हो गई है
ना तेरी खता ना मेरी खता
मुहब्बत होनी थी ...
ओ जो दिल में आएगा हम वो कर जाएंगे
हम इस जमाने से डरते हैं क्या
ओ चाहत की राहों में हँस के मर जाएंगे
हमको तो है आशिक़ी का नशा
ना मैइने तो की ना तूने तो की
मुहब्बत होनी थी ...
हो मौसम मस्ताना है दिल भी दीवाना है
बाहों में आ देर किस बात की
ओ नज़दीक आएंगे दूर ना जाएंगे
हमको कसम इस मुलाकात की
मैं अन्जान था तू थी बेखबर
मैं अन्जान थी तू था बेखबर
मुहब्बत होनी थी ...