Browse songs by

muhabbat chuume jinake haath

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


रफ़ी: मुहब्बत चूमे जिनके हाथ
जवानी पाओं पड़े दिन रात
सुने फिर, है, सुने फिर है वो किसकी बात

आ, आ आ
एक तो सुन्दर मुखड़ा उनका उसपर लाख अदाएं
हम अपने दिल को कहाँ ले जाएं
अकेले दूर खड़े ललचाएं
चाँद सितारे ए
चाँद सितारे, मस्त नज़ारे सब हैं उन्हीं के साथ
मुहब्बत चूमे जिनके हाथ

शमशाद बेगम: मुहब्बत चूमे जिनके हाथ ... किसकी बात

रफ़ी: रूप नगर से आकर चन्दा उनका रूप चुराए
मेरा मन देख देख रह जाये
भला ये बात मुझे क्यों भाये
नैनों में उनकी आए
नैनों में उनके काजल बनके
रहे सुहानी रात
मुहब्बत चूमे

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image