Browse songs by

muhabbat chiiz hai kyaa muhabbat karake dekhe.nge

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुहब्बत चीज़ है क्या मुहब्बत करके देखेंगे -२
क़ज़ा कहते हैं किसको किसी पर मर के देखेंगे
मुहब्बात चीज़ है ...

( बड़ा ही ख़ूबसूरत दिल से वादा कर लिया हमने
कि तुम पर जान देने का इरादा कर लिया हमने ) -२
( कहाँ है प्यार की सूली ) -२ ये सूली चढ़ के देखेंगे
क़ज़ा कहते हैं ...

( तुम्हारे दर पे दिल अपना मुहब्बत का सवाली है
नशीली आँख से देखो सुराही दिल की खाली है ) -२
( छलक जाती है कैसे ) -२ सुराही भर के देखेंगे
क़ज़ा कहते हैं ...

( लिया जाएगा कब तक जान-ए-मन इम्तहाँ अपना
सुना दो मुस्कुरा कर फ़ैसला कुछ मेहरबाँ अपना ) -२
( तुम्हारे फ़ैसले पर ) -२ ख़ुशी से मर के देखेंगे
क़ज़ा कहते हैं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image