muddate.n ho ga_ii hai.n chup rahate - - Ghulam Ali
- Movie: non-Film
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist:
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

वो करें भी तो किस अल्फ़ाज़ में शिक़वा तेरा
जिनको तेरी निगाह-ए-लुत्फ़ ने बरबाद किया
इसका रोना नहीं क्यूँ तुमने किया दिल बरबाद
इसका दुख है कि बड़ी देर में बरबाद किया
मुद्दतें हो गई हैं चुप रहते
कोई सुनता तो हम भी कुछ कहते
जल गया ख़ुश्क़ हो के दामन-ए-दिल
अश्क़ आँखों से और क्या बहते
