mu.D\-mu.D hamako dekhataa ... jab\-jab mausam jhuumataa
- Movie: Raagini
- Singer(s): Asha Bhonsle, Kishore Kumar
- Music Director: O P Nayyar
- Lyricist: Jaan Nisar Akhtar
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Kishore Kumar, Achala Sachdev, Padmini, Sundar, Iftikhar
- Year/Decade: 1958, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ : मुड़-मुड़ हमको देखता
छुप-छुप नज़रें फेंकता
सैंया अनजाना
कि : जब-जब मौसम झूमता
रह-रह के किसी को ढूँढता
दिल ये दीवाना
आ : आ आ मुड़-मुड़ हमको ...
आँख तो सब कुछ कहती है
बात छुपी रहती है
पा के इशारा मौजों का
नाव हमेशा बहती है
( हौले रे हौले दिल मेरा डोले
तेरे सहारे जी ) -२
कि : जब-जब मौसम ...
दिल जो मेरा लहराता है
प्यार किसी का गाता है
डाल के आँखें आँखों में
हाय कोई मुस्काता है
( हमको बुलाएँ किसकी अदाएँ
किसके इशारे जी ) -२
आ : मुड़-मुड़ हमको ...
