Browse songs by

mu.D kar bhii na dekh ... udhar chalii jaa jaanakii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मुड़ कर भी न देख सुहागन महलों की ये शान
इस दुनिया में अब तेरा बस पती ही है भगवान

( उधर चली जा जानकी जिधर चले तेरे राम
छोड़ न अपना रास्ता ले हिम्मत से काम
जानकी ले हिम्मत से काम ) -२

भारत की संतान है तू ताज इसी का रूप -२
सीता बन कर सहती जाना बन बन की तू धूप
हँसते हँसते लड़ती जा तू जीवन का संग्राम

छोड़ न अपना रास्ता ले हिम्मत से काम
जानकी ले हिम्मत से काम

पतीव्रता तेरे तेज के आगे सूरज भी शरमाये -२
तेरे एक इशारे से ये बादल जल बरसाये -२
तेरे जैसी सतियों से ही भारत का है नाम

छोड़ न अपना रास्ता ले हिम्मत से काम
जानकी ले हिम्मत से काम

तुझमें धरती का बल है और आसमान का ज़ोर -२
अपने आप को क्यूँ समझे फिर तू अबला कमज़ोर
समझे तू अबला कमज़ोर
तू चाहे तो अपने बस में कर ले चारों धाम

छोड़ न अपना रास्ता ले हिम्मत से काम
जानकी ले हिम्मत से काम

पती कहे तो फूल छोड़ कर काँटे गले लगा ले -२
प्रीतम के चरणों में अपना तू संसार बसा ले -२
कुटिया में भी तुझे मिलेगा महलों का आराम

छोड़ न अपना रास्ता ले हिम्मत से काम
जानकी ले हिम्मत से काम
उधर चली जा जानकी जिधर चले तेरे राम
छोड़ न अपना रास्ता ले हिम्मत से काम
जानकी ले हिम्मत से काम

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image