Browse songs by

mR^iganayanii cha.ndramukhii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पं : (ओ मृगनयनी चंद्रमुखी )-२
मैं हूँ तेरा प्रेम दीवाना
कु : (ओ सुन रसिया मन बसिया मेरे)-२
मुझे तू भोओल न जाना
पं : म्रिगनयनी चंद्रमुखी

पं : जब जब मेरे नैनों से उलझे
मद्भरे तेरे नैना
तब तब नैन में महक उठे
वो पहली सुहाग की रैना

म्रिगनयनी चंद्रमुखी

कु : अर्मान यही है हाथों से तेरे
पान सद मैं खाऊँ रे
तेरी बाहों में साँस लूँ मैं
चरणों में मर जाऊँ रे

पं : ओ जान मेरी फिर ऐसी कभी
बात ज़ुबाँ पे ना लाना
साथ जियें हैं साथ मरेंगे
गाते गाते गाना

म्रिगनयनी चंद्रमुखी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image