Browse songs by

motii jaisaa ra.ng a.ng me.n ras kaa saagar laharaa_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( मोती जैसा रंग अंग में ) -२ रस का सागर लहराए
तेरे रूप की आँच लगे तो पत्थर दिल भी पिघल जाए
मोती जैसा रंग ...

नैनों में है तेरे जैसे किरनों का बसेरा
निखरा तेरा यौवन जैसा बिखरा हो सवेरा
सूरज तेरे दर्शन को हर दिन आए-जाए
मोती जैसा रंग ...

होगा वो भी सुन्दर जिसपे होगी तेरी छाया
होगा वो भी मोहित जिसने तुझको है बनाया
जीवन कर दे रोशन तू जो मुस्कराए
मोती जैसा रंग ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image